582.6 लीटर देसी व विदेशी शराब को किया गया नष्ट

वीरपुर थाना परिसर में हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 9:13 PM

वीरपुर. पूर्व के नौ मामलों में जब्त 570.8 लीटर देसी व विदेशी शराब को थाना परिसर में मजिस्ट्रेट सह बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर और उत्पाद निरीक्षक पंकज कुमार की मौजूदगी में नष्ट किया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल में बताया कि नौ अलग-अलग मामलों में जब्त किये गए शराब को नष्ट पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. जिसमें थाना कांड संख्या 416/23 में 10.8 लीटर, कांड संख्या 07/24 में 158.4 लीटर, कांड संख्या 431/23 में 6.0 लीटर, थाना कांड संख्या 340/23 में 25.2 लीटर शराब, थानाकांड संख्या 29/24 में 16.8 लीटर शराब, थाना कांड संख्या 395/23 में 65.7 लीटर शराब, थाना कांड संख्या 78/24 में 222 लीटर शराब, थाना कांड संख्या 89/24 में 15.6 लीटर, थाना कांड संख्या 51/24 में 62.10 लीटर शराब कुल मिलाकर 582.6 लीटर शराब को नष्ट किया गया.

54 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सरायगढ़. भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को 54 बोतल देसी दिलवाले नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरायगढ़ गांव के समीप पूर्वी सुरक्षा गाइड बांध पर मछली बेचने वाले डब्बा में देसी दिलवाले नेपाली शराब बाइक पर ले जाने की सूचना मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मछली का डब्बा ले जा रहे बाइक चालक को सुरक्षा गाइड बांध पर रोक कर दो मछली के डब्बे का तलाशी ली गयी. जिसके बाद मछली बेचने वाले दो डब्बे से 54 बोतल देसी दिलवाले नेपाली शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर मुरली पंचायत के वार्ड एक निवासी सुमित मुखिया के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में एसआई रामराज सिंह, चौकीदार रूपेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version