56 छात्राओं ने ग्रहण की नर्सिंग सेवा की शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
जीएनएम छात्राओं का कैपिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
– जीएनएम छात्राओं का कैपिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, डीएम ने सेवा और मर्यादा का दिया संदेश सुपौल. जीएमएम ट्रेनिंग संस्थान सुखपुर में बुधवार को सत्र 2024-27 की जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी छात्राओं के लिए कैपिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस गरिमामय अवसर पर कुल 56 छात्राओं ने नर्सिंग सेवा की शपथ ली. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सावन कुमार, सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी, सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा, जीएनएम प्रभारी प्राचार्य शिखा कुमारी, एएनएम प्रभारी प्राचार्य भारती कुमारी, ट्यूटर दानश्री ढीमर और गोपी कृष्णा रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने छात्राओं को नर्सिंग पेशे की गरिमा और जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा, नर्सिंग एक सेवा धर्म है, जिसमें मरीजों के प्रति ईमानदारी, करुणा और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपनी शपथ के प्रत्येक शब्द को आत्मसात करें और व्यावसायिक मर्यादा का पालन करें. उन्होंने यह भी कहा कि आपमें से कई छात्राएं आगे चलकर सरकारी अस्पतालों में भी गरीब मरीजों की सेवा करेंगी. अतः उन्नत तकनीकों के प्रति सजग रहना और निरंतर प्रशिक्षण के लिए तत्पर रहना आवश्यक है. उन्होंने संस्थान के शिक्षकों को भी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए कई आवश्यक सुझाव दिए. सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन समारोह के दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य, गीत और समूह प्रदर्शन शामिल थे. इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और समारोह को स्मरणीय बना दिया. जीएनएम छात्राओं को कैपिंग (नर्सिंग टोपी पहनाने की रस्म) के साथ नर्सिंग सेवा की औपचारिक शपथ दिलाई गई, जो उन्हें मरीजों की सेवा, मर्यादा और अनुशासन का वचन दिलाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
