16 दिन में 127 किसान से खरीद की गयी 509 एमटी धान
जिले में 110 पैक्स व छह व्यापार मंडल क्रय केंद्र पर सरकारी दर पर धान की खरीद जारी है
सुपौल जिले में 110 पैक्स व छह व्यापार मंडल क्रय केंद्र पर सरकारी दर पर धान की खरीद जारी है. एक नवबंर से शुरू हुए धान खरीद की रफ्तार अभी धीमी है. इलाके में धनकटनी का रफ्तार नहीं पकड़ने की वजह से क्रय केंद्र पर किसान नहीं पहुंच रहे हैं. 16 दिनों में अब तक मात्र 127 किसान पैक्स पर पहुंच कर अपना धान बेच चुके है. रविवार को 15 किसानों से 62.550 एमटी धान की खरीद की गयी. वहीं अब तक 509.715 एमटी धान की खरीद हो चुकी है. इस वर्ष किसान के लिए एमएसपी का निर्धारण 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. त्रिवेणीगंज है अव्वल धान खरीद के मामले में अब तक त्रिवेणीगंज प्रखंड अव्वल है. यहां चयनित 18 पैक्स व एक व्यापार मंडल पर अब तक 30 किसानों से 156.210 एमटी धान की खरीद हुई है. वहीं मरौना में 13 पैक्स व एक व्यापार मंडल में से इस वर्ष मात्र एक पैक्स पर धान की खरीद हो रही है. जहां भी स्थिति दयनीय है. मरौना में अब तक मात्र एक किसान से एक एमटी धान की खरीद की गयी है. उम्मीद है कि इस सप्ताह में धान खरीद की रफ्तार तेज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
