आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, पांच से छह लाख की चोरी
राजेश्वरी थाना क्षेत्र की महम्मदगंज पंचायत स्थित शंकरपट्टी गांव में रविवार की रात आधा दर्जन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र की महम्मदगंज पंचायत स्थित शंकरपट्टी गांव में रविवार की रात आधा दर्जन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना में नगदी व जेवरात समेत तकरीबन पांच से छह लाख की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है. सूचना के बाद राजेश्वरी थाना पुलिस पीड़ित गृहस्वामियों के घर पहुंची और घटना का मुआयना किया. बारी बारी से आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस ने गृहस्वामियों से सामूहिक रूप से एक लिखित आवेदन देने को कहा. भरोसा दिलाया कि घटना का अनुसंधान कर जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. पीड़ित गृहस्वामियों में रामानंद मंडल, अकाली राम, अनिल राम, मनोज कुमार यादव, सुशील यादव व शत्रुघन यादव के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सभी घटना की प्रकृति एक जैसी है. घर से ट्रंक तोड़कर व बक्से को खेत में ले जाकर संपत्ति की चोरी की गयी. अहले सुबह जगने पर घटना का पता चला, जिसके बाद आसपास खेत खलिहान में टूटा हुआ बक्सा व वस्त्र इत्यादि बिखरा पड़ा देखा गया. एक साथ छह घरों में हुई घटना के बाद इलाके के लोग खौफजदा हो गये हैं. इन घटनाओं में सबसे अधिक मनोज कुमार यादव के घर से ट्रंक तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात सहित साढ़े तीन लाख की संपत्ति की चोरी की गयी. वहीं रामानंद मंडल के घर से चदरा के बक्सा को तोड़कर 50 हजार नकदी, अकाली राम के घर से नौ हजार नकदी सहित 40 हजार की संपत्ति, अनिल राम के घर से 10 हजार नगदी सहित 30 हजार की संपत्ति, भवानीपट्टी में सुशील यादव के घर से नगदी व जेवरात समेत 40 हजार की संपत्ति तथा शत्रुघन यादव के घर से 30 हजार नकदी व सोने चांदी के जेवरात सहित 55 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है. थाना को दिये आवेदन में चार पांच लोगों पर संदेह जताते उसके नाम का भी उल्लेख किया गया है. पीड़ित गृहस्वामियों ने घटना की छानबीन कर चोरी गयी संपत्ति की बरामदगी की गुहार लगायी गयी है. कहते हैं एसडीपीओ त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच के लिए टेक्निकल टीम को लगाया गया है. घटना का विश्लेषण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
