बीते बीस दिनों में विशेष अभियान के तहत 495 अभियुक्त गिरफ्तार

अपराध और नशे के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 8, 2025 6:05 PM

– 333 किलो गांजा सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद सुपौल. जिले में अपराध और नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उल्लेखनीय सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने मंगलवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून 2025 से अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 495 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 379 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि 36 जमानतीय और 189 आजमानती अभियुक्त शामिल हैं. इसके अलावा 73 फरार आरोपियों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई है. अभियान के दौरान नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की भी बड़ी मात्रा में बरामदगी की गई है, जिसमें 333 किलोग्राम गांजा, 239.4 लीटर कोरेक्स, 22 पीस नशे की सुई, नौ ग्राम हेरोइन, नौ अवैध हथियार, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि यह अभियान जिलेभर में लगातार चलाया जा रहा है और पुलिस की प्राथमिकता अपराध नियंत्रण एवं समाज को नशामुक्त बनाना है. सख्त कार्रवाई जारी रहेगी पुलिस अधीक्षक ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा, अपराध और नशे के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है. यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है