49 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को तेकुना पंचायत में छापेमारी कर 49 लीटर देसी शराब बरामद किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | November 24, 2025 6:36 PM

प्रतापगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को तेकुना पंचायत में छापेमारी कर 49 लीटर देसी शराब बरामद किया. हालांकि, इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आचार्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत के छींटहा वार्ड एक निवासी विनोद कुमार मुखिया अपने घर में शराब रखकर चोरी-छिपे बेचता है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की भनक लगते ही विनोद कुमार मुखिया फरार हो गया. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो 49 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि फरार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है. तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है