पीएम सुरक्षित मातृत्व शिविर में 381 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

मुख्यालय स्थित सीएचसी सहित प्रखंड क्षेत्र के तीन जगहों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | May 9, 2025 7:17 PM

छातापुर. मुख्यालय स्थित सीएचसी सहित प्रखंड क्षेत्र के तीन जगहों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविरों में कुल 381 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जांच से पूर्व महिलाओं का स्टॉल पर निबंधन किया गया. निबंधन पश्चात बारी-बारी से गर्भवती महिलाओं का खूंन जांच, रक्तचाप, यूरिन टेस्ट, हिमोग्लोबिन सहित आवश्यक जांच की गयी. शिविर में सुबह सवेरे से ही निबंधन काउंटर पर गर्भवती महिलाओ की भीड़ जुटने लगी थी. आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से गर्भवती महिलाएं भारी संख्या में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंची थी. स्वास्थ्य जांच में एनीमिया पीड़ित एवं कमजोर पायी गयी महिलाओं की विशेष निगरानी के साथ उसे उचित परामर्श दिया जा रहा था. बीएचएम रवींद्रनाथ शर्मा ने जानकारी देते बताया कि छातापुर सीएचसी में 230 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं बलुआ बाजार एपीएचसी में 86 जबकि ग्वालपाड़ा एपीएचसी में 65 महिलाएं स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है