3450 बोतल नेपाली शराब बरामद, स्कॉर्पियो जब्त

वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 5, 2025 7:34 PM

सरायगढ़. शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए भपटियाही थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 3450 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने तस्करों के इस्तेमाल में लायी जा रही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 04 स्थित एक पटुआ के खेत में शराब छिपाकर रखी गई है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर 11 प्लास्टिक बोरे में छिपाकर रखी गई 900 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई. इसके बाद दूसरी सूचना पर मुरली और मझौआ गांव के बीच घाघर नदी पुल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो ( एचआर 26 बीके 9905) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को देख वाहन चालक और उसमें सवार एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर 20 प्लास्टिक बोरों में रखी 2550 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की. इसके साथ ही वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि इस संबंध में भपटियाही थाना कांड संख्या 153/25 के तहत उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात तस्करों और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि तस्करों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है