जिले में पहली बार 32,531 मतदाता होंगे लोकतंत्र के नये चेहरे

जिले के युवाओं में पहली बार वोट डालने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 12, 2025 5:40 PM

सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुपौल जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार लोकतंत्र के महापर्व में 32 हजार 531 नये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 हजार 519 युवक और 13 हजार 12 युवतियां शामिल हैं, जो मतदान केंद्र पर जाकर अपने वोट से लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, पिपरा और निर्मली में नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों और पंचायत स्तर पर युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पहली बार वोट डालने वाले ये युवा मतदाता इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. जिला पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुविधा युक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि नए मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. निर्वाचन कार्यालय की ओर से “पहला वोट देश के नाम” अभियान के तहत युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है. इस अवसर पर कई कॉलेजों में मतदान जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर अभियान भी आयोजित किए जा रहे हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत नए मतदाता मतदान में भाग लें और जिले की मतदान प्रतिशतता में वृद्धि हो. जिले के युवाओं में पहली बार वोट डालने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. कई युवा मतदाता कह रहे हैं कि वे अपने मत से राज्य और देश के भविष्य की दिशा तय करेंगे. जिले में चुनाव को लेकर जागरूकता के साथ-साथ प्रशासनिक तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं, ताकि लोकतंत्र का यह महापर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके. विधानसभा युवा युवती निर्मली 3980 2559 पिपरा 3582 2413 सुपौल 4115 2526 त्रिवेणीगंज 3493 2624 छातापुर 4349 2890 सबसे अधिक छातापुर व सबसे कम पिपरा विधानसभा में युवा मतदाता करेंगे मतदान जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के युवा मतदाताओं के आंकड़े पर अगर नजर डाले तो इस बार सबसे अधिक छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 7239 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 4349 युवा व 2890 युवती शामिल है. जबकि सबसे कम पिपरा विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इसमें 3582 युवा व 2413 युवती पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है