290 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

पुलिस ने मौके से एक महिला को लिया हिरासत में

By RAJEEV KUMAR JHA | October 10, 2025 6:46 PM

– मद्य निषेध थाना पुलिस ने परसरमा में की छापेमारी – पुलिस ने मौके से एक महिला को लिया हिरासत में राघोपुर. पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की शाम परसरमा में छापेमारी कर 290 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. मद्य निषेध थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि परसरमा में एक घर में नशीली कफ सिरप की खेप रखी हुई है. इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान उस जगह से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई. बताया कि बरामद कोडीन युक्त कफ सिरप की बाजार में अवैध बिक्री होती है. इस मामले में पुलिस ने मौके से एक महिला को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है. बरामद कफ सिरप को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जब्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत 50 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है