सुपौल में बनेंगे 286 नये मतदान केंद्र, सभी राजनीतिक दलों ने जताई सहमति
कोशी नदी में विलीन केंद्र के स्थान पर चलंत केंद्र का प्रस्ताव
सुपौल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले में प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों के युक्तिकरण प्रस्ताव पर चर्चा कर सर्वसम्मति से अनुमोदन प्राप्त किया गया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनिरूद्ध यादव द्वारा विधानसभावार नए मतदान केंद्रों की जानकारी दी गई. प्रस्तावित 286 नए मतदान केंद्रों में से 41 निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 43 केंद्र, 42 पिपरा विधानसभा क्षेत्र में 52 केंद्र, 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र में 45 केंद्र, 44-त्रिवेणीगंज (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 54 केंद्र एवं 45 छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 92 नए मतदान केंद्र शामिल है. कोशी नदी में विलीन केंद्र के स्थान पर चलंत केंद्र का प्रस्ताव 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 127 को कोशी नदी में बह जाने और वहां निर्वाचकों की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण, केंद्र संख्या 127 और 128 के रूप में दो चलंत मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. छातापुर क्षेत्र में नए केंद्रों का स्थानांतरण प्रस्ताव 45 छातापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 246 एवं 248 को पूर्व अनुमोदित केंद्र से 800 मीटर दूर जीवछपुर पलार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी सहमति के साथ स्वीकार किया गया. इन प्रस्तावों के अनुमोदन के पश्चात अब जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1880 हो जाएगी. इवीएम, वीवी पैट वेयरहाउस का निरीक्षण बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुपौल द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जुलाई माह का इवीएम एवं वीवी पैट वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण में सुरक्षा मानकों और मशीनों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
