जिले में 26 चेकपोस्ट, एफएसटी, एसएसटी व क्यूआरटी की टीमें सक्रिय

इस दौरान वहां पदस्थापित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 18, 2025 6:19 PM

सुपौल. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुपौल जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. जिला स्तर पर गठित विधि-व्यवस्था कोषांग के तहत जिले की सीमाओं पर व्यापक निगरानी की व्यवस्था की गई है. प्रशासन द्वारा अवांछित व्यक्तियों एवं अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थ, अवैध धनराशि व अवैध अस्त्र-शस्त्र की रोकथाम हेतु अन्तर जिला सीमा पर कुल 14 चेक पोस्ट तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुल 12 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. चुनाव अवधि में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु एफएसटी की 15 टीमें, एसएसटी की 16 टीमें तथा क्यूआरटी की 05 इकाइयां अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. शुक्रवार की देर शाम डीएम सावन कुमार, एसपी शरथ आरएस ने इंडो नेपाल स्थित अंतरराष्ट्रीय बार्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पदस्थापित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है