23 मोतियाबिंद मरीजों का किया गया ऑपरेशन

लायंस क्लब ने 23 मोतियाबिंद के मरीजों का रविवार को ऑपरेशन नयन ज्योति अस्पताल में कराया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 19, 2025 6:58 PM

सुपौल लायंस क्लब ने 23 मोतियाबिंद के मरीजों का रविवार को ऑपरेशन नयन ज्योति अस्पताल में कराया. इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शिलेंद्र एवं डॉ आरके विश्वास सहयोग कर रहे थे. लायंस क्लब के संयोजक धर्मेन्द्र सिंह पप्पू ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व भर में मानव के परोपकार के लिए निष्ठा भाव के साथ सेवा दे रही है. इस संस्था का मुख्य कार्यों में से एक कार्य लोगों के आंखों की रोशनी को वापस लाना है. लायंस क्लब के जोनल अध्यक्ष भरत कुमार झा ने कहा कि हमलोग लगातार आंख जांच कैंप लगाकर मरीजों को इलाज के लिए प्रेरित करते हैं. लायंस क्लब के सचिव एवं डॉ आरके यादव ने बताया अभी हम लोग लगातार मरीजों को चयन कर रहे हैं और उनका ऑपरेशन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में डॉ रंजन कुमार, विजय कुमार झा, उमाशंकर, लायंस के अध्यक्ष तपेश्वर मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है