1927 बोतल नेपाली शराब, ब्राउन शुगर व नशीली दवा जब्त, तीन गिरफ्तार
एक लाख नेपाली रुपये भी बरामद, चुनाव को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान
– इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी और बिहार पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई – एक लाख नेपाली रुपये भी बरामद, चुनाव को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान वीरपुर. एसएसबी जवानों ने नेपाली शराब, ब्राउन शुगर व नेपाली मुद्रा जब्त किया है. इस दौरान जवानों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध कार्य पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सीमा चौकी पिपराही के जवानों ने गुप्त सूचना पर 1920 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कोसी नदी के स्पर संख्या 1237 के पास नदी के रास्ते नेपाल से तस्कर शराब की खेप लेकर आने वाले हैं. सूचना मिलते ही टीम का गठन कर जवानों को मौके पर भेजा गया. वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि कोसी नदी के रास्ते एक नाव आ रही है. नाव पर सवार लोग नदी के किनारे नाव लगाकर उसमें रखे सामान को उतार रहे थे. इस दौरान जैसे ही जवानों पर उनकी नजर पड़ी सभी कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए. जवानों ने जब नाव की तलाशी ली तो 1920 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि जब्त नेपाली शराब और नाव को रतनपुर थाना को सौंप दिय गया है. वहीं बुधवार को कुनौली सीमा चौकी के जवान और बिहार पुलिस ने विशेष जांच अभियान के दौरान भारत से नेपाल की ओर जाती एक संदिग्ध महिला को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से सात बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जवानों ने मौके से महिला को गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब और गिरफ्तार महिला को कुनौली थाना को सौंप दिया गया है. वहीं एसएसबी सीमा चौकी भीमनगर के जवान और बिहार पुलिस ने संयुक्त जांच अभियान के दौरान 118 नग नशीली दवा और 67 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके अलावा बुधवार को सीमा चौक न्योर और बिहार पुलिस ने संयुक्त जांच अभियान के दौरान एक व्यक्ति को एक लाख नेपाली रुपए के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि भारत से नेपाल जाते एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लाख नेपाली रुपए बरामद हुआ. पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रुपए को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कमलपुर निवासी अब्दुल रजक और जब्त रुपए को अंध्रामठ थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
