सीएचसी में 185 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हुआ आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 185 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क चिकित्सीय जांच की गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | August 11, 2025 7:15 PM

पिपरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 185 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क चिकित्सीय जांच की गयी. इस दौरान परिवार नियोजन परामर्श, एएनसी, बीपी माप, लैब जांच और दवा वितरण जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गयीं. अभियान की देखरेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार चंद्र और डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने की. मालूम हो कि इस योजना के तहत हर महीने की 09 तारीख को अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जांच निःशुल्क की जाती है. अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाता है. इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, डॉ अकरम, डॉ बादल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार झा, एएनएम गंगोत्री कुमारी, सिंकू कुमारी, बंटी कुमारी, गूंजा कुमारी, अनु कुमारी, पूजा कुमारी, एलटी रत्नेश कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है