50 वर्ग मीटर में 15 किलो धान का हुआ उत्पादन

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि धान के फसल का उपज 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 20, 2025 6:39 PM

सरायगढ़. बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के कुशहा गांव में गुरुवार को अगहनी धान के फसल का कटनी का प्रयोग किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु ने बताया कि कुशहा गांव में किसान महेंद्र यादव के धान खेत में 10 मीटर लंबाई गुना 5 मीटर चौड़ाई धान फसल का कटनी का प्रयोग किया गया. जिसमें हरा दान का वजन 15 किलो धान प्राप्त हुआ. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि धान के फसल का उपज 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ है. जो क्रॉप कटिंग का रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा. इस मौके पर कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार, किसान सलाहकार राजेश कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है