सुपौल : आपसी रंजिश में अधेड़ की गला रेतकर हत्या

सुपौल : बिहार के सुपौल में सदर थाना क्षेत्र के हरदी पश्चिम पंचायत स्थित इटहरी वार्ड नंबर 15 में दिन दहाड़े एक 50 वर्षीय अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद पूरे गांव सनसनी फैल गयी. इटहरी गांव निवासी महेंद्र मंडल दोपहर में अपने दरवाजे पर सोये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 8:27 PM

सुपौल : बिहार के सुपौल में सदर थाना क्षेत्र के हरदी पश्चिम पंचायत स्थित इटहरी वार्ड नंबर 15 में दिन दहाड़े एक 50 वर्षीय अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद पूरे गांव सनसनी फैल गयी. इटहरी गांव निवासी महेंद्र मंडल दोपहर में अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. परिजनों ने दरवाजे पर खून देखा, तो उसके होश उड़ गये. परिजनों ने देखा कि दरवाजे पर सोये महेंद्र की गला रेत दिया गया है. इससे उसकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का छानबीन करते शव को कब्जे में लिया. पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है. प्रभारी सदर थानाध्यक्ष रामशंकर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बताया कि घटना का कारण आपसी रंजिश हो सकता है.