सरकारी जमीन पर कब्जा किये लोगों को किया नोटिस

निर्धारित 15 दिनों के दो दिन पूर्व एकबार पुनः माईकिंग कर दी जायेगी.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 12, 2025 6:14 PM

– 15 दिनों की दी गयी मोहलत प्रतापगंज न्यायालय के सख्त आदेश पर सरकारी अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर अंचल कार्यालय ने बाजार सहित आस पास के अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है. जिसमें उन्हें पंद्रह दिनों का समय दिया गया है. अंचल कार्यालय से अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी होते ही अतिक्रमणकारी बुलडोजर के भय से स्वतः अतिक्रमित सरकारी जमीनको खाली करना प्रारंभ कर दिया है. बुलडोजर अभियान के भय से बाजार के गोल चौक से पूरब, अस्पताल चौक, गोल चौक पर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वतः अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली करने का कार्य बुलडोजर आने के पहले ही शुरू कर दिया गया है. इस संदर्भ में सीओ आशु रंजन ने बताया कि जारी नोटिस के अनुसार जो अतिक्रमणकारी अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली नहीं करते हैं, तो निर्धारित 15 दिनों के दो दिन पूर्व एकबार पुनः माईकिंग कर दी जायेगी. इसके बावजूद अगर सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. जिसके लिए अतिक्रमणकारी उत्तरदायी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है