दूसरे सेमीफाइनल मैच में त्रिवेणीगंज ने मधुबनी को 103 रनों से किया पराजित
भवेश ने 85 रन की आतिशबाजी पारी खेली.
त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रांगण में शुक्रवार को क्रिकेट क्लब त्रिवेणीगंज के बैनर तले सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल टीटीसी त्रिवेणीगंज और वाईसीसी मधुबनी के बीच खेला गया. जिसमें वाईसीसी मधुबनी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर की खेल में टीसीसी त्रिवेणीगंज की टीम ने 9 विकेट खोकर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें भवेश ने 85 रन की आतिशबाजी पारी खेली. साथ ही कृष्णा शर्मा ने 63 रन बनाए. वहीं वाईसीसी मधुबनी के गेंदबाज सादिक रजा ने चार विकेट जबकि अमीर ने तीन विकेट लिए. 220 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईसीसी मधुबनी की टीम ने महज 17.2 ओवर की खेल में सभी विकेट खोकर 116 रनों पर ही सिमटकर रह गई. जिसमें दिषाद ने सर्वाधिक 24 रन और आशीष मिश्रा 21 रन बनाए. टीसीसी त्रिवेणीगंज टीम की गेंदबाज मनीष यादव ने पांच विकेट चटकाए. जबकि साकिब ने दो विकेट लिए. इसी प्रकार टीसीसी त्रिवेणीगंज की टीम ने वाईसीसी मधुबनी की टीम को 103 रनों से हराया. वहीं टूर्नामेंट में कमेंट्री की भूमिका में तरुण सिंह राठौड़ और प्रदुम्न कुमार एवं एलबी यादव, स्कोरिंग में आदित्य राज जबकि अंपायर की भूमिका में मिस्टर और जक्शन रहे. मैच में मैन ऑफ द मैच टीसीसी त्रिवेणीगंज के गेंदबाज मनीष यादव बने. वहीं व्यवस्थापक में मनीष यादव, नंदन राज चौधरी, मनोज साह, निरंजन, सचिन गौड़, भूषण, राहुल राज, विनीत यदुवंशी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
