सुपौल : …..जब अस्पताल गेट पर ही शुरू हुई झाड़-फूंक

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : अस्पताल परिसर के मेन गेट के पास एक तांत्रिक मरीज का झाड़-फूंक करने लगा़ आशा व परिजनों के अनुसार, थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत वार्ड नंबर एक लखराज गांव निवासी एक प्रसव रोगी महिला को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रसव पीड़ित महिला विक्षिप्त की तरह करने लगी.... आशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 7:04 AM

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : अस्पताल परिसर के मेन गेट के पास एक तांत्रिक मरीज का झाड़-फूंक करने लगा़ आशा व परिजनों के अनुसार, थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत वार्ड नंबर एक लखराज गांव निवासी एक प्रसव रोगी महिला को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रसव पीड़ित महिला विक्षिप्त की तरह करने लगी.

आशा ने बताया कि चार-पांच माह पूर्व भी इस तरह की शिकायत हुई थी. इसे भूत लगता है. परिवार के लोग भूत बाधा को समाप्त करने के लिये ताबीज दिये थे. क्लिनिक में छुआ जाने के डर से महिला की सास ने प्रसव के पहले ताबीज खोल लिया. महिला पूर्व की तरह कर रही है. मौके पर महिला के परिजन व आशा की उपस्थिति में एक ओझा ने झाड़-फूंक की़