कार्यकर्ताओं के बदौलत ही मिली प्रचंड जीत : विधायक
मुखिया आवास पर विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन
– मुखिया आवास पर विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन सरायगढ़. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के सम्मान में जदयू कार्यकर्ताओं ने भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव के आवास पर कल्याणपुर गांव में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. नागरिक समारोह में मुखिया श्री यादव ने विधायक को पाग, शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया. नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में तेजी से विकास हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजना चलाकर लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास कार्य किया है. कहा कि जिले में सड़कों की जाल बिछा दी गई है. टूटी हुई सड़कों का मरम्मति कार्य किया जा रहा है. जो भी बचा हुआ क्षेत्र के विकास कार्य है. उसे पूरा का किया जा रहा है. कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होती है. कार्यकर्ता के बदौलत ही भारी बहुमत से जीत मिली है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को आम लोगों को जानकारी देने की बात कही. कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त किया गया. वृद्धा पेंशन की राशि 400 सौ रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई. सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क मात्र 100 रुपये किया गया है. प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल खोला गया है. पंचायत के छात्र-छात्राओं को गांव में ही उच्च शिक्षा मिल रही है. नागरिक अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सुनीता देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, मनोज यादव, शिवराम यादव, मो फरमूद, सुबोध कुमार, रामेश्वर मेहता, राजबल्लभ मालाकार, रामनारायण शाह, सीताराम मेहता, अजय कुमार आर्य, सतीश मेहता, राज नारायण ठाकुर, उमेश शाह, गुलाबचंद साह, सुखदेव राम, शनिचर मेहता, फुल कुमार मेहता, कृष्णानंद यादव, गंगाराम मेहता सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
