बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम की मौत
परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
-परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव के वार्ड नंबर 03 में शुक्रवार की शाम में बालू लदा एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से कल्याणपुर गांव के मो आजाद का 3 वर्षीय पुत्र मो अली गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मो अली अपने घर के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर की ठोकर से मो अली गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल मो अली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर विभूति कुमार विमल ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सुपौल से डॉक्टर ने इलाज के बाद दरभंगा रेफर कर दिया. दरभंगा जाने के क्रम में मो अली की रास्ते में मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने शनिवार को कल्याणपुर गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध सह इंडो- नेपाल सड़क पर सुबह आठ बजे से लगभग आधा घंटा जाम कर प्रदर्शन किया. घटना स्थल पर भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय कुमार दास, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जाम को हटाया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित रूप से आवेदन देकर मृतक मो अली के लाश का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. बताया जाता है कि मो आजाद को एक ही संतान था. घटना को लेकर मृतक अली के पिता मो आजाद, माता गुलशन खातून, दादी अतीला खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
