तीन बच्चों के साथ मां ने कोसी बराज के फाटक से नदी में लगायी छलांग

सुपौल : बिहारके सुपौल में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोशी बराज के 28 नंबर गेट में शुक्रवार की रात 11 बजे तीन बच्चों के साथ मां ने कोशी नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलने के बाद कोशी बराज प्रहरी पुलिस के द्वारा रात में लाइट के सहारे कोशी नदी में तलाश करने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 6, 2019 9:38 PM

सुपौल : बिहारके सुपौल में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोशी बराज के 28 नंबर गेट में शुक्रवार की रात 11 बजे तीन बच्चों के साथ मां ने कोशी नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलने के बाद कोशी बराज प्रहरी पुलिस के द्वारा रात में लाइट के सहारे कोशी नदी में तलाश करने की कोशिश की गयी. रात की अंधेरे की वजह से कोई नहीं मिल पाया.

शनिवार सुबह होते ही पुलिस मां सहित तीन बच्चों की खोजबीन शुरू की. दिन के 11 बजे एक बच्चे के साथ 35 वर्षीया महिला को जीवित बाहर निकाल लिया गया. दो बच्चे की तलाशी अभी भी जारी है. इस संबंध में कोसी बराज प्रहरी चौकी के एएसआई ईश्वर दहाल ने बताया कि कोशी बराज के कंट्रोल रूम से 11 बजे रात अचानक सीसी कैमरा पर कोशी के कर्मचारियों के द्वारा बराज के 28 नंबर गेट में एक महिला सहित तीन बच्चे को लेकर छलांग लगाने की सूचना मिली. वे लोग वहां पहुंच कर महिला की खोजबीन शुरू कर दिया. नदी से महिला और एक बच्चे को शनिवार की सुबह सुरक्षित बाहर निकाला गया. दो बच्चों की तलाशी अभी की जा रही है. महिला पानी मे अधिक समय मे रहने के कारण नहीं बोल पा रही है.

Next Article

Exit mobile version