निर्माणाधीन बकौर-भेजा पुल का डीएम ने किया निरीक्षण, जून 2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश

डीएम सावन कुमार ने बुधवार को सदर प्रखंड की बकौर पंचायत स्थित बकौर-भेजा निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 10, 2025 7:12 PM

सुपौल. डीएम सावन कुमार ने बुधवार को सदर प्रखंड की बकौर पंचायत स्थित बकौर-भेजा निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति का विस्तृत जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों व संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एनएचएआई के अभियंता व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. डीएम ने इंजीनियरों और संवेदक से कार्य की गति, गुणवत्ता तथा तकनीकी मानकों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाये. इस पुल के निर्माण को जून 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है. डीएम ने कहा कि यह पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों, सामग्री की उपलब्धता और कार्य में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया. डीएम ने संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में विलंब की स्थिति में प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है