जेल में मनाया गया मानवाधिकार दिवस, बंदियों को बताये गये उनके अधिकार
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सुपौल मंडल कारा एवं वीरपुर मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस मनाया गया.
सुपौल. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सुपौल मंडल कारा एवं वीरपुर मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम, जेल अधीक्षक मोतीलाल व उपाधीक्षक यातायात ने संयुक्त रूप द्वारा से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ गीत संगीत व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम के साथ किया गया. इसमें जेल में बंद सभी बंदियों को मानवाधिकार से संबंधित सभी तथ्यों पर जागरूक किया गया व सभी बंदियों को उनके अधिकार बताए गए. जेल के बंदियों के अधिकार के संबंध में भाषण कारा अधीक्षक मोतीलाल द्वारा दिया गया तथा विधिक जागरुकता से संबंधित तथ्य को प्राधिकार के सचिव द्वारा विस्तृत रूप से बंदियों के बीच रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
