दंगल में पहलवानों ने दांव-पेंच से लोगों का खूब किया मनोरंजन
कला, संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हरदी दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को दंगल का आयोजन किया गया.
– हरदी दुर्गा स्थान परिसर में वीर लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन दंगल का हुआ आयोजन – बिहार के प्रद्युम्न ने कानपुर के अजय को चित कर जीत की दर्ज – एडीएम व एसडीएम ने परिचय प्राप्त कर दंगल का किया शुभारंभ सुपौल. कला, संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हरदी दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को दंगल का आयोजन किया गया. अखाड़े में दर्जनों पहलवानों ने अपनी कला, दमखम और दांव-पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम सचिदानंद सुमन, ओएसडी विकास कर्ण, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ गौरव गुप्ता और प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया. दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला व पुरुष दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दर्शक लगातार तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाते रहे. विजयी खिलाड़ियों को अधिकारियों व दर्शकों द्वारा इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया. वीर लोरिक की गाथा प्रेरणा का स्रोत : एडीएम एडीएम सचिदानंद सुमन ने कहा कि वीर लोरिक का हरदी ग्राम कर्मक्षेत्र रहा है. उनकी गाथा व लोकनायक छवि आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन संध्या में कई प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, इसमें वीर लोरिक से जुड़े कई प्रसंगों का मंचन भी होगा. महोत्सव का समापन गुरुवार को किया जायेगा. गुरुवार के पहले सत्र में भी कुश्ती और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. बिहार के प्रिंस दास ने यूपी के कल्लू को किया परास्त पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के आकाश और बलिया के वीरेंद्र के बीच हुआ, जो कड़ी टक्कर के बाद ड्रॉ रहा. कुश्ती खेल के दूसरे मुकाबले में बिहार का दबदबा दिखा, जहां बक्सर के पहलवान बाबा प्रिंस दास ने यूपी कानपुर के पहलवान कल्लू को मात्र तीसरे मिनट में ही पटखनी देकर जीत दर्ज की. तीसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश के बनारस के मोहन और कानपुर के अजय के बीच खेला गया, जो बराबरी पर समाप्त हुआ. चौथे मुकाबले में पंजाब के पहलवान अंशु और गोरखपुर के चंद्रशेखर आमने-सामने हुए. आखिरी मिनट तक चले रोमांचक संघर्ष में पंजाब के अंशु ने चंद्रशेखर को पछाड़कर मुकाबला अपने नाम किया. सभी पहलवानों ने एक से बढ़ कर एक दांव पेंच खेल कर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरजन किया. बिहार के प्रद्युम्न ने कानपुर के अजय को किया चित पांचवें मुकाबले में बिहार के प्रद्युम्न और कानपुर के अजय के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. दर्शकों की भारी तालियों के बीच बिहार के प्रद्युम्न ने अपने चतुर दांव से कानपुर के अजय को पटखनी देकर जीत हासिल की. छठा मुकाबला गाजीपुर के आकाश और राजस्थान के विनोद के बीच हुआ, इसमें राजस्थान के पहलवान विनोद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. सातवें मुकाबले में इटारसी के हीरा और दिल्ली के अंकित अखाड़े में उतरे. दोनों के बीच संघर्ष बराबरी का रहा और मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ. आठवां मुकाबला कानपुर के सन्नी और बिहार के बाबा प्रिंस दास के बीच खेला गया. दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिला, क्योंकि बाबा प्रिंस दास पहले भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर चुके थे. इस निर्णायक मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर दम दिखाते हुए कानपुर के सन्नी को पटखनी देकर विजय हासिल की. कार्यक्रम के दौरान पूरे अखाड़े में तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई देती रही. महोत्सव के इस कुश्ती सत्र ने ना केवल खेल प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन देने का कार्य किया. मौके पर जयशंकर कामत, प्रो चंद्रप्रकाश, देवेंद्र यादव, सज्जन मुखिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
