जाड़े के मौसम में गर्म कपड़े के बाजार में आयी गर्माहट

जाड़े के मौसम में गर्म कपड़े के बाजार में गर्माहट आने लगी है. रेडिमेड दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े का रेंज लगा रहे हैं.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 10, 2025 7:07 PM

सुपौल. जाड़े के मौसम में गर्म कपड़े के बाजार में गर्माहट आने लगी है. रेडिमेड दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान में विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े का रेंज लगा रहे हैं. लोग गर्म कपड़े की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. स्वेटर, मफलर, जैकेट, ऊनी मौजे, इनर आदि की खूब बिक्री हो रही है. हाल के दिनों में जिले का तापमान सामान्यत: एक ही जैसा रह रहा है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. सुबह में घने कोहरे के साथ लोगों को ठंड का एहसास होता है. वहीं शाम ढलने के बाद पछिया हवा चलने से कनकनी बढ़ रही है. जिस कारण रात के 09 बजे तक बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. ठंड के मौसम में लोग सर्दी खांसी व जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं. खासकर बच्चे व बुजुर्गों में यह लक्षण अधिक दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है