सर्पदंश से 13 वर्षीय बच्ची गंभीर, हायर सेंटर रेफर

डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता को सात वायल एंटी-स्नेक वेनम चढ़ाया गया, बावजूद इसके उसकी हालत गंभीर बनी रही

By RAJEEV KUMAR JHA | August 21, 2025 7:30 PM

वीरपुर. भीमनगर पंचायत वार्ड संख्या 4 की एक 13 वर्षीय बच्ची सरस्वती कुमारी को गुरुवार को लकड़ी इकट्ठा करने के दौरान सांप ने डंस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सरस्वती कुमारी कटैया पावर हाउस के समीप लकड़ी बीन रही थी, तभी अचानक सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. बच्ची की जोर-जोर से रोने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई और तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रीतम की देखरेख में बच्ची का इलाज शुरू किया गया. डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता को सात वायल एंटी-स्नेक वेनम चढ़ाया गया, बावजूद इसके उसकी हालत गंभीर बनी रही. इसलिए बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है