सुपौल : बाबा आठ साल से शिष्या का कर रहा था यौनशोषण, गिरफ्तार

सुपौल : विश्व कबीर विचार मंच के एक बड़े संत का असली चेहरा सामने आया है. दो शिष्या ने पिछले अाठ वर्षों से लागातार यौन शोषण किये जाने का आरोप लगाया है. ढोंगी बाबा के असली चेहरा सामने लाने वाली दोनों शिष्या सगी बहन हैं. जो बाबा के साथ सत्संग व प्रवचन में भाग लेती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 5:58 AM
सुपौल : विश्व कबीर विचार मंच के एक बड़े संत का असली चेहरा सामने आया है. दो शिष्या ने पिछले अाठ वर्षों से लागातार यौन शोषण किये जाने का आरोप लगाया है.
ढोंगी बाबा के असली चेहरा सामने लाने वाली दोनों शिष्या सगी बहन हैं. जो बाबा के साथ सत्संग व प्रवचन में भाग लेती रही थी. शिष्या के द्वारा महिला थाने में शिकायत के बाद आरोपित संत मनमोहन साहेब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.