एनएच 106 से सिहरौल जाने वाली सड़क जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी
05 वर्षीय मेंटेनेंस के लिए करीब 07 लाख 38 हजार की राशि प्रस्तावित थी.
पिपरा एनएच 106 से सिहरौल जाने वाली सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण कार्ड विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज द्वारा वर्ष 2015 में 1.210 किलोमीटर सड़क का कार्य हुआ था. सड़क मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर होता गया. मालूम हो कि महेशपुर एनएच 106 से सिहरोल तक की 1.210 किलोमीटर तक की सड़क कई गांव की संपर्क सड़क भी है. वहीं सड़क के किनारे दोनों तरफ आबादी बस रही है. साथ ही कई छोटे-छोटे उद्योग भी लग गए है. हाल के दिनों में बालाजी राइस मिल का उद्घाटन हुआ. राइस मिल की कनेक्टिविटी भी एनएच 106 से जुड़ा हुआ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़क की प्राक्कलन राशि 87 लख रुपए थी. जबकि 05 वर्षीय मेंटेनेंस के लिए करीब 07 लाख 38 हजार की राशि प्रस्तावित थी. 2015 में बनी इस सड़क का मेंटेनेंस दिसंबर 20-20 तक होना था. लेकिन संबंधित ठेकेदार तो ठेकेदार विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिस कारण यह सड़क समय सीमा से पूर्व ही जर्जर हो गई. इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि वास्तविक स्थिति देखकर आगे कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
