वीर लोरिक महोत्सव कल : महोत्सव में सजेंगी सुरों की महफिल
जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान दिखायेंगे अपना दांव पेंच – कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया भव्य पंडाल व मंच सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी में मां वन देवी दुर्गा स्थान परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सुपौल के संयुक्त तत्वाधान में 09 दिसंबर से 03 दिवासीय वीर लोरिक महोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. महोत्सव को लेकर मंच व पंडाल निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है. साथ ही दोनों योद्धा वीर लोरिक व बैंगठा चमार की प्रतिमा को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. इसके अलावा मां वन देवी दुर्गा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. महोत्सव के आयोजन को लेकर हरदी सहित आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है. 09 से 11 दिसंबर तक होने वाले इस महोत्सव में तीन दिनों तक सुरों की महफिल सजेंगी. कार्यक्रम में 09 दिसंबर को अपूर्वा, कृष्ण चंद्रवंशी, 10 दिसंबर को जय झा, अनुपमा दास, 11 दिसंबर को ज्योति माही व कल्पना मंडल भाग लेंगी. इसके अलावे 10 एवं 11 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों के पहलवान भाग लेंगे. जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल व मंच का निर्माण कराया गया है. महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल में अस्थायी दुकानें भी स्थानीय लोगों द्वारा लगाया गया है. स्मारिका का होगा विमोचन महोत्सव के मौके पर एक स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम को बेहतर व आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर एक तैयारी की जा रही है. आयोजन स्थल की साफ-सफाई के साथ मंच व पंडाल निर्माण का पूरा कर लिया गया है. कई विभागों का लगाया जायेगा स्टॉल वीर लोरिक महोत्सव में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि जीविका, सुधा डेयरी, जिला वन प्रमंडल, पीएचईडी, उद्योग विभाग, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पशुपालन, स्वास्थ्य, बिजली विभाग, कल्याण विभाग, डीआरसीसी, मद्य निषेध, परिवहन, सहकारिता, पंचायती राज, कृषि एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का स्टॉल लगाया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह वीर लोरिक महोत्सव कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. खासकर जो लोग संगीत व कुश्ती के प्रेमी है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है. जरूरत है इसे और भव्य व आकर्षक रूप देने की. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. सुरक्षा को लेकर किया गया पुख्ता इंतजाम महोत्सव को शांति पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन के द्धारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर महोत्सव स्थल एवं आस पास के क्षेत्र में मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही मेला के विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन के द्धारा स्थानीय युवाओं को भी जिमेदारी सौंपी जायेगी. भव्य मेला का किया गया आयोजन वीर लोरिक महोत्सव को लेकर अयोजन स्थल पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो कई वर्षों इस वीर लोरिक महोत्सव के अवसर पर मेला का अयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार भव्य मेला देखने को मिल रहा है. इस बार मेला में मौत का कुआं, ब्रेक डांस झूला सहित करीब एक दर्जन विभिन्न प्रकार के झूला भी है. वहीं दर्जनों मनिहारी का दुकान है. एक से बढ़कर एक खाने का स्टॉल भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
