अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बनाये गये 12 चेक पोस्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष चुनाव व भयमुक्त मतदान को लेकर हर स्तर पर तैयारी जारी है.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 13, 2025 6:23 PM

विधानसभा चुनाव : जिले में नदी पर है 36 मतदान केंद्र, डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष चुनाव व भयमुक्त मतदान को लेकर हर स्तर पर तैयारी जारी है. जिसको लेकर विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. कोषांगों में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार ने कही. श्री कुमार सोमवार को अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. जहां डीएम ने बताया कि सोमवार से द्वितीय चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जो 20 अक्टूबर तक चलेगा. कहा कि अभ्यर्थी अधिकतम चार सेट में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं. संवीक्षा के दिन निर्वाची पदाधिकारी के चेम्बर में चार व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोसी बांध के अंदर कुल 91 मतदान केंद्र अवस्थित है, जिसमें 36 मतदान केंद्र नदी पार के अंदर है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अंतराष्ट्रीय सीमा पर 12 चेकपोस्ट एवं अंत जिला सीमा पर 14 चेक पोस्ट तथा 16 एसएसटी प्वाइंट स्थापित कर 24 7 घंटा चेकिंग करायी जा रही है. डीएम श्री कुमार ने कहा कि 10 कंपनी सीएपीएफ बलों के सहयोग से वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में नियमित फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. कोसी नदी में नाव के माध्यम से नदी गश्ती करायी जा रही है.

3543 लोगों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्रवाई : एसपी

पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में 3543 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. माह अक्टूबर में अब तक 2314.26 लीटर शराब, 101.51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसके अलावे माह अक्टूर में अब तक 239 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, डीपीआरओ विकास कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है