बिहार : कोसी बराज से इस साल बुधवार को रिकॉर्ड डिस्चार्ज किया गया पानी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

सुपौल : कोसी नदी के भारत और नेपाल स्थित जलग्रहण क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. वीरपुर स्थित कोसी बराज पर बुधवार की शाम नदी का डिस्चार्ज 2 लाख 84 हजार 990 क्यूसेक दर्ज किया गया, जो अब तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 16, 2018 12:01 PM

सुपौल : कोसी नदी के भारत और नेपाल स्थित जलग्रहण क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. वीरपुर स्थित कोसी बराज पर बुधवार की शाम नदी का डिस्चार्ज 2 लाख 84 हजार 990 क्यूसेक दर्ज किया गया, जो अब तक इस वर्ष का सबसे ज्यादा डिस्चार्ज है.

हालांकि, नेपाल स्थित बराह क्षेत्र के डिस्चार्ज में अब कमी शुरू हो गयी है. शाम छह बजे बराह में नदी का डिस्चार्ज 2 लाख 36 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया है. इससे बराज पर भी कोसी के जलस्राव में कमी आने की उम्मीद की जा रही है. इधर, जलस्तर में हुई भारी वृद्धि से कोसी नदी के दोनों तटबंध के बीच बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पानी बढ़ने से प्रभावित क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल भी व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version