कैंपस ड्राइव में 104 प्रशिक्षणार्थियों हुआ चयन

कंपनी ने आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों का चयन लिखित, मेडिकल जांच और इंटरव्यू के आधार पर किया

By RAJEEV KUMAR JHA | November 25, 2025 6:36 PM

सुपौल. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुपौल में मंगलवार को कैंपस ड्राइव का आयोजन सुजुकी मोटर द्वारा किया गया. जिसमें लगभग 130 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. कंपनी ने आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों का चयन लिखित, मेडिकल जांच और इंटरव्यू के आधार पर किया. कैंपस सिलेक्शन में 104 प्रशिक्षणार्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया. कैंपस ड्राइव के मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सरोज कुमार सिंह, गौतम कुमार, विजय प्रसाद, आलोक शेखर, मुकेश कुमार, हिमांशु कुमार,आशुतोष रंजन पांडे, सुमन कुमार, पारस कुमार देव, शिल्पा कुमारी, नेहा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है