जीएसटी क्षतिपूर्ति मामले में क्या है हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी का स्टैंड? 21 राज्यों ने किया मोदी सरकार का समर्थन

GST Compensation, CM Hemant Soren, Jharkhand News, West Bengal News, Mamata Banerjee: जीएसटी संग्रह में कमी की क्षतिपूर्ति के विकल्पों के बारे में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अब तक कोई विकल्प नहीं सुझाये हैं. देश के कुल 21 राज्यों ने 97,000 करोड़ रुपये कर्ज लेने के केंद्र के विकल्प का समर्थन किया है. ये राज्य मुख्य रूप से भाजपा शासित और उन दलों की सरकार वाले हैं, जो विभिन्न मुद्दों पर केंद्र की नीतियों का समर्थन करते रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2020 5:05 PM

रांची/नयी दिल्ली : जीएसटी संग्रह में कमी की क्षतिपूर्ति के विकल्पों के बारे में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अब तक कोई विकल्प नहीं सुझाये हैं. देश के कुल 21 राज्यों ने 97,000 करोड़ रुपये कर्ज लेने के केंद्र के विकल्प का समर्थन किया है. ये राज्य मुख्य रूप से भाजपा शासित और उन दलों की सरकार वाले हैं, जो विभिन्न मुद्दों पर केंद्र की नीतियों का समर्थन करते रहे हैं.

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र को अपने निर्णय के बारे में सूचना दी है, उनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओड़िशा, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश हैं.

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, और तेलंगाना को जीएसटी परिषद को अपने विकल्प के बारे में सूचना देनी है. सूत्रों ने कहा कि जो राज्य निर्धारित तारीख 5 अक्टूबर, 2020 तक कर्ज विकल्प के बारे में परिषद को सूचना नहीं देंगे, उन्हें क्षतिपूर्ति बकाया प्राप्त करने के लिए जून, 2022 तक इंतजार करना होगा.

Also Read: झारखंड सरकार व अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट से तगड़ा झटका, 17572 शिक्षकों की नियुक्ति पर लगा ग्रहण

यह भी इस बात पर निर्भर है कि जीएसटी परिषद उपकर संग्रह की अवधि वर्ष 2022 के बाद बढ़ाता है या नहीं. उसने कहा कि सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की मौजूदगी में जीएसटी परिषद को कोई प्रस्ताव अगर मतदान के लिए आता है, तो उसे पारित करने के लिए केवल 20 राज्यों की जरूरत है. चालू वित्त वर्ष में राज्यों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में 2.35 लाख करोड़ रुपये के राजस्व की कमी का अनुमान है.

केंद्र के आकलन के अनुसार, करीब 97,000 करोड़ रुपये की कमी जीएसटी क्रियान्वयन के कारण है, जबकि शेष 1.38 लाख करोड़ रुपये के नुकसान की वजह कोविड-19 है. इस महामारी के कारण राज्यों के राजस्व पर प्रतिकूल असर पड़ा है. केंद्र ने पिछले महीने राज्यों को दो विकल्प दिये थे.

इसके तहत 97,000 करोड़ रुपये रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली विशेष सुविधा से या पूरा 2.35 लाख करोड़ रुपये बाजार से लेने का विकल्प दिया गया था. साथ ही आरामदायक और समाज के नजरिये से अहितकर वस्तुओं पर वर्ष 2022 के बाद भी उपकर लगाने का प्रस्ताव किया गया था. सूत्रों ने कहा कि कुछ और राज्य कर्ज के विकल्प के बारे में एक-दो दिन में सूचना दे देंगे.

Also Read: झारखंड : इस गांव के 90 फीसदी युवा हैं साइबर क्रिमिनल, क्या है 50-50 का मामला

उसने कहा कि मणिपुर ने शुरू में बाजार से 2.35 लाख करोड़ रुपये के कर्ज लेने का विकल्प चुना था. बाद में उसने 97,000 करोड़ रुपये के कर्ज का विकल्प चुना. हालांकि गैर-भाजपा शासित राज्य जीएसटी राजस्व में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज के विकल्प का विरोध कर रहे हैं.

छह गैर-भाजपा शासित राज्यों (पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु) के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र को पत्र लिखकर विकल्पों का विरोध किया है, जिसके तहत राज्यों की कमी को पूरा करने के लिए कर्ज लेने की जरूरत होगी. ये राज्य चाहते हैं कि केंद्र कमी की भरपाई के लिए कर्ज ले.

वहीं, केंद्र की दलील है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर राज्यों को जाता है और केंद्र उस टैक्स के नाम पर कर्ज नहीं ले सकता है, जो वह नहीं लेता. जीएसटी ढांचे के तहत 5, 12, 18, और 28 प्रतिशत के स्लैब में टैक्स लगाये जाते हैं. इसके अलावा आरामदायक तथा समाज के नजरिये से अहितकर वस्तुओं पर उपकर लगाया जाता है. उपकर से प्राप्त राशि का उपयोग राज्यों के राजस्व में कमी की भरपाई के लिए किया जाता है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version