siwan news : पटाखे की आड़ में युवक को मारी गोली, मौत

siwan news : जीबी नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर गांव में हुई वारदातनर्सिंग का छात्र था सनोज, सदर अस्पताल में लेता था प्रशिक्षण

By SHAILESH KUMAR | October 21, 2025 8:28 PM

तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर गांव में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान अमर मांझी के 25 वर्षीय पुत्र सनोज मांझी के रूप में की गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर सनोज मांझी अपने घर पर था, तभी उसका पड़ोसी उसके पास गया और पटाखा जलाने की आड़ में उसे गोली मार दी. गोली जांघ में लगी, जिससे वह घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उसे पीएमसीएच न ले जाकर गोरखपुर लेकर चले गये, जहां इलाज के क्रम में मंगलवार को मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है. मामले में थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि यह घटना संदिग्ध लग रही है. पुलिस घटना की जानकारी के बाद हर पहलू पर बारीकी से जांच करने में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने ग्लास में बम फोड़ने से हुई घटना की जानकारी दी थी. लेकिन परिजन दुबारा अपना बयान पुराने जमीन विवाद को लेकर गोली मारने की बात कह रहे हैं, जिससे पुलिस घटना को लेकर बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

नर्सिंग का छात्र था सनोज

बताया जाता है कि सनोज नर्सिंग का छात्र था, जो एक निजी संस्था में जीएनएम की पढ़ाई करता था. वर्तमान में वह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था. इधर सनोज की मौत के बाद परिजनों के साथ साथियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है