प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के भोपतपुर-बाला गांव में शनिवार को एक युवक की चाकू के गोदकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गांव के ही सुरेंद्र राय के पुत्र दिनेश राय उर्फ लालू राय (25 वर्ष) के रूप में की गई है.

By DEEPAK MISHRA | December 6, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि लकड़ी नबीगंज . स्थानीय थाना क्षेत्र के भोपतपुर-बाला गांव में शनिवार को एक युवक की चाकू के गोदकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गांव के ही सुरेंद्र राय के पुत्र दिनेश राय उर्फ लालू राय (25 वर्ष) के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही महाराजगंज के एसडीपीओ अमन, बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, लकड़ी नबीगंज थानाध्यक्ष व भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी लेते हुए छानबीन शुरू की. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटनास्थल पर युवक की हत्या प्रेम प्रसंग का शक होने के आधार पर करने की चर्चा हो रही थी. घटना के बारे में बताया गया कि युवक लालू राय को फोन पर किसी ने गन्ने के खेत में बुलाया और चाकू से गोदकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने उसे लकड़ी नबीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर सीवान जा ही रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक की प्रेमिका व उसकी मां को हिरासत में ले लिया है. पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है