योगी आदित्य नाथ की आज चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को सीवान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने गुरुवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न नौ बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे,
प्रतिनिधि, सीवान. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को सीवान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने गुरुवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न नौ बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है . राहुल तिवारी ने कहा कि योगी आदित्य नाथ सीवान की जनता से एनडीए के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सभा में अधिक से अधिक लोगों जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने विकास, सुशासन और जनकल्याण की जो मिसाल पेश की है, उसी विश्वास के साथ जनता इस बार भी एनडीए के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देगी. सभा को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा इंतजाम भी पूरी तरह से कर लिए गए हैं. मंच पर जिले के सभी एनडीए उम्मीदवार, पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
