रोजगार योजना से महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती

महिलाओं को रोजगारपरक बनाने और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की

By DEEPAK MISHRA | September 7, 2025 9:24 PM

प्रतिनिधि, सीवान. महिलाओं को रोजगारपरक बनाने और आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की.उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से इस योजना के प्रपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया, नगर क्षेत्र की महिलाओं के लिए बने ऑनलाइन पोर्टल और 250 वाहनों के जरिए चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जीविका दीदियों के बीच किया गया. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से अब वे आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवार व समाज के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकेंगी. जीविका डीपीएम ने सभी दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं की जिंदगी में नई रोशनी लाएगी.उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से अपील की कि वे आवेदन करें और इसका लाभ उठाएं.इस योजना का मकसद है कि हर परिवार की एक महिला उद्यमी बने. जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं इसका सीधा लाभ ले सकेंगी. जो महिलाएं अभी समूह से जुड़ी नहीं हैं, वे इसमें शामिल होकर योजना का फायदा उठा सकती हैं.आवेदिका की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है