महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज का व्रत
सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज का व्रत रखा. सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव, मां गौरी और गणेश की पूजा की. किसी ने घर में ही पूजा पाठ किया तो कई महिलाएं मंदिर में सामूहिक रूप से आयोजित पूजा में शामिल हुयी. हरतालिका तीज व्रत का कथा श्रवण किया और पति की दीर्घायु और सुख- समृद्धि की कामना की.
प्रतिनिधि, सीवान. सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज का व्रत रखा. सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव, मां गौरी और गणेश की पूजा की. किसी ने घर में ही पूजा पाठ किया तो कई महिलाएं मंदिर में सामूहिक रूप से आयोजित पूजा में शामिल हुयी. हरतालिका तीज व्रत का कथा श्रवण किया और पति की दीर्घायु और सुख- समृद्धि की कामना की. इस दौरान नगर के महादेवा रोड़ स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्र नाथ धाम, गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम सहित नगर के भावनाथ मंदिर, कचहरी दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं की भीड़ रहीं. सोलह श्रृंगार कर सजी महिलाएं ने जगह जगह मंदिरों में हरतालिका तीज व्रत की कथा सुनी. कई जगहों पर महिलाओं ने अपने घरों में ही कथा श्रवण किया. महिलाओं ने अपने-अपने घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन व पकवान बनाया. मौसम ने नहीं दिया व्रती महिलाओं का साथ- पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी व उमस से जहां लोग परेशान हो गये थे. लेकिन मंगलवार को भी मौसम ने व्रती महिलाओं का साथ नही दिया. पूरे दिन तपती धूप और उमस भरी गर्मी से व्रती परेशान रही. इधर धूप और उम्र भरी गर्मी के बावजूद भी व्रती हरितालिका तीज पर महादेव व माता पार्वती की पूजा करने से पीछे नहीं हटी. सौंदर्य प्रसाधन की हुई जमकर खरीदारी- हरितालिका तीज को लेकर बाजारों में सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर सोमवार के साथ ही मंगलवार की सुबह भी भीड़ भाड़ बनी रही. सजने-संवरने के लिए महिलाओं ने अपनी जरूरतों के हिसाब से सामानों की खरीदारी की. पूजन के बाद लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद- हरतालिका तीज पर क्षेत्र की व्रती सुहागिन महिलाएं विभिन्न मंदिरों में स्नान कर दर्शन पूजन की और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. हरितालिका तीज पर व्रती महिलाओं ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा की. अपने पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मांगा. पारंपरिक भक्ति गीतों की रही- व्रत के अवसर पर पारंपरिक भक्ति गीतों की धूम रही. व्रतियों ने भगवान शिव व माता पार्वती से संबंधित पारंपरिक गीतों को गाकर अपनी भक्ति भावना का प्रकट किया. भक्ति गीतों से गीतों से घर व मोहल्ला गुंजायमान हो उठा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भीड़ दिखी. महिलाओं ने कथा वाचक विद्वान पंडितों से कथा सुनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
