शराब के साथ महिला व युवक गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के कूड़ेसर गांव के समीप रविवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया. जहां कूड़ेसर गांव के समीप यूपी की तरफ से आ रही लग्जरी कार को रोक कर जांच किया गया. जहां जांच के दौरान लग्जरी कार से 208 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक महिला व युवक को गिरफ्तार कर लिया
गुठनी. थाना क्षेत्र के कूड़ेसर गांव के समीप रविवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया. जहां कूड़ेसर गांव के समीप यूपी की तरफ से आ रही लग्जरी कार को रोक कर जांच किया गया. जहां जांच के दौरान लग्जरी कार से 208 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक महिला व युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापेमारी किया गया. जहां कूड़ेसर गांव के समीप कार सहित 208 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी शुभम कुमार व बीबीगंज ब्रह्मपुरा गांव निवासी काजल कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
