siwan news : जिले में धान की मिलिंग के लिए 11 राइस मिलों का चयन

siwan news : जिले की 294 पैक्स और व्यापार मंडलों को मिलों से किया गया है संबद्ध

By SHAILESH KUMAR | December 16, 2025 9:09 PM

मिलिंग कर राज्य खाद्य निगम के पास जमा होगा चावल

siwan news : सीवान. जिले में किसानों से खरीदे धान की मिलिंग और सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) आपूर्ति को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पैक्स और व्यापार मंडलों द्वारा खरीदे गये धान की मिलिंग कराने के लिए कुल 11 राइस मिलों का चयन किया गया है.

इन चयनित राइस मिलों को जिले की 294 पैक्स और व्यापार मंडलों से संबद्ध किया गया है, ताकि किसानों से खरीदे गये धान की समय पर मिलिंग कर राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) में चावल जमा कराया जा सके. जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी चयनित राइस मिल संबंधित पैक्स और व्यापार मंडल के साथ एकरारनामा कर तय समय सीमा के भीतर सीएमआर की आपूर्ति सुनिश्चित करें. प्रशासन का उद्देश्य है कि धान खरीद से लेकर चावल जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चले और पीडीएस व्यवस्था पर इसका सीधा असर न पड़े. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीएमआर आपूर्ति को लेकर राइस मिलरों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की गयी.

संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करने वाले मिलों के लॉट लक्ष्य में कटौती

जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम ने बताया कि पिछले वर्ष नवदुर्गा राइस मिल द्वारा सीएमआर आपूर्ति में लगातार अनावश्यक विलंब किया गया और पैक्स समितियों को भी परेशान किया गया. इस पर नाराजगी जताते हुए नवदुर्गा एग्रो के सीएमआर लक्ष्य में 50 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा दो अन्य राइस मिलों द्वारा भी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया गया, जिस पर उनके लक्ष्य में 10-10 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया गया.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुछ राइस मिलों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. देव राइस मिल और कोल्हुआ इंडस्ट्रीज द्वारा सीएमआर आपूर्ति में बेहतर और समयबद्ध कार्य किया गया. इसी आधार पर देव राइस मिल को 337 लॉट और कोल्हुआ इंडस्ट्रीज को 290 लॉट चावल मिलिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इधर चालू खरीद सीजन के लिए जिले में धान खरीद का औपबंधिक लक्ष्य 87 हजार 346 टन तय किया गया है. इसके साथ ही एक बार फिर 15 नयी पैक्स समितियों का चयन किया गया है, जो जल्द ही किसानों से धान खरीद का कार्य शुरू करेंगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीद और सीएमआर आपूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है