siwan news : कुख्यात अपराधी असलम गिरफ्तार
siwan news : लोडेड कट्टा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद
siwan news : सीवान. जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत सीवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक सीवान के निर्देश पर गोरेयाकोठी थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी असलम अंसारी को गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस तथा चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को गोरेयाकोठी थाना पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान गोरेयाकोठी थाने के करपलिया निवासी पीर मोहम्मद के पुत्र असलम अंसारी को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में उसके कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की बाइक मिली. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और चोरी जैसे गंभीर मामलों सहित दर्जनों आपराधिक कांड दर्ज हैं. उसका आपराधिक इतिहास वर्ष 2010 से 2023 तक का पाया गया है. फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक की ओर से बताया गया कि जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
