siwan news : दरौली-खरीद पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू

siwan news : एक जनवरी से बिहार-यूपी के बीच आवाजाही होगी बहाल

By SHAILESH KUMAR | December 16, 2025 8:57 PM

siwan news : दरौली/गुठनी. बिहार-यूपी को जोड़ने वाले दरौली-खरीद पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. हालांकि, इस वर्ष भी इसके निर्माण में देरी हुई है, जिससे आवागमन बहाल होने में समय लगेगा. यह पुल हर साल 15 नवंबर तक तैयार हो जाता था, लेकिन इस बार घाघरा नदी में जल स्तर अधिक होने के कारण समय पर नहीं बन सका. ठेकेदार द्वारा पूजा-अर्चना के बाद पुल निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. ठेकेदार का दावा है कि पीपा पुल 15 दिनों में चालू कर दिया जायेगा और काम युद्ध स्तर पर जारी है. स्थानीय लोगों में इस देरी को लेकर नाराजगी है, क्योंकि यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब पुल निर्माण में लापरवाही सामने आयी है. पिछले वर्ष भी पुल देर से चालू हुआ था और स्लीपर बदलने के कारण कई बार आवागमन बाधित हुआ था. इस बार तो निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू होने में काफी विलंब हुआ. प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस बार दरौली-खरीद पीपा पुल को एक जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. पुल के चालू होने से बिहार और यूपी के बीच व्यापार, आवागमन और सामाजिक संपर्क को काफी सुविधा मिलेगी. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जतायी है कि इस बार पुल तय समय पर पूरी तरह चालू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है