siwan news : सीवान में एटीएम काट कैश वॉल्ट ही ले गये बदमाश
siwan news : हुसैनगंज के टेढ़ी घाट में बदमाशों ने गैस कटर से काटी एसबीआइ की एटीएम
siwan news : हुसैनगंज. सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार में लगी एटीएम को काटकर बदमाश उसमें रखे रुपये निकाल ले गये. रात की इस घटना की दूसरे दिन मंगलवार को लोगों को जानकारी मिली. एटीएम से कितने रुपये बदमाशों ने उड़ाये हैं, इसका आकलन के लिए पुलिस बैंक प्रबंधन से तहकीकात करने में जुटी है.
मालूम हो कि टेढ़ीघाट बाजार में मौजूद एसबीआइ की एटीएम के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी आसपास के लोगों को सुबह आठ बजे हुई. मौके पर एटीएम का कैश वॉल्ट (रुपये को रखनेवाला बॉक्स) गायब दिखा. यह देख लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. जांच में यह बात सामने आयी कि कैश वॉल्ट को काटने में गैस कटर का प्रयोग किया गया है. यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का वायर काटकर कनेक्शन बंद कर दिया. फिर शटर को काट कर क्षतिग्रस्त किया. इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटकर कैश बॉक्स निकाल लिया गया. घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. सुबह जब स्थानीय लोग एटीएम केंद्र पहुंचे, तो टूटी हुई मशीन और बिखरा सामान देखकर हड़कंप मच गया. फिर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हुसैनगंज थाने को दी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस बाजार के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. एसपी विक्रम सिहार ने बताया कि एटीएम में घटना के दो दिन पूर्व रुपये लोड किये गये थे. बदमाशों ने एटीएम से कितने रुपये उड़ाये हैं, इसकी तहकीकात के लिए बैंक प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है.वारदात के दौरान एटीएम का नहीं बजा अलार्म
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार में गैस कटर से एसबीआइ की एटीएम काटने की घटना ने कानून व्यवस्था पर जहां सवाल खड़ा कर रही है, वहीं बैंक प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आयी है. एटीएम से उड़ायी गयी धनराशि की छानबीन में जुटी पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि टेढ़ीघाट बाजार के मुख्य सड़क के हिस्से में अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व ही अभियान चलाकर समाप्त कराया. इसके चलते बाजार में मौजूद एटीएम के आसपास के स्थान खाली हो गये हैं. ऐसे में ठंड व कोहरे के मौसम का लाभ उठाते हुए बदमाश बहुत ही आसानी से घटना को अंजाम देने में सफल रहे. खास बात यह है कि ऐसे वारदात के दौरान एटीएम का अलार्म बज उठता है. पुलिस का कहना है कि अलार्म बजने की आवाज नहीं सुनायी पड़ी. उधर एटीएम पर कोई गार्ड की तैनाती नहीं होने से बदमाशों का काम और आसान हो गया. पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने के पहले बदमाशों ने इसकी रेकी की होगी. घटना के समय यहां के सीसीटीवी का कनेक्शन बदमाशों ने काट दिया. इसके बाद आसानी से गैस कटर के सहारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एटीएम काट कर घटना अंजाम देने के बाद अब पुलिस तहकीकात में जुटी है. इसको लेकर बाजार में मौजूद सीसीटीवी के बारे में छानबीन की जा रही है, ताकि घटना में शामिल संदिग्धों की पहचान हो सके. इसके अलावा एटीएम में चोरी की जिले में हुई अन्य घटनाओं का भी पुलिस अध्ययन कर रही है, जिससे की बदमाशों का सुराग मिल सके.
एक वर्ष पूर्व भी हुई थी एटीएम से छेड़छाड़
टेढ़ीघाट बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम में एक वर्ष पूर्व भी चोरी की नीयत से छेड़छाड़ करने की बात सामने आयी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी के प्रयास में बदमाश सफल नहीं हो पाये थे. इसके बाद भी बैक प्रबंधन ने यहां गार्ड की कोई तैनाती नहीं की. लोगों का कहना है कि क्षेत्र के अन्य एटीएम पर भी गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है.
पांच वर्ष पूर्व टेढ़ी घाट बाजार में ज्वेलरी शॉप में हुई थी चोरी
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट में सराफा दुकानदार अमित कुमार सोनी की दुकान से पिछले पांच वर्ष पूर्व 7 किलो चांदी, 8 ग्राम सोना के आभूषण, 8000 रुपए नकद ठंड व कोहरे का फायदा उठा कर दिसंबर माह में चोरों द्वारा दुकान में चोरी की गयी थी. इस बड़ी घटना की जानकारी उन्हें दूसरे दिन सुबह हुई, जिसमें चोरों ने उनकी दुकान का शटर जैक से उठा कर तोड़ दिया था और अलमारी को खेत में ले जाकर लॉक तोड़कर सारे गहने और नकद ले उड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
