siwan news : चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

siwan news : सीवान स्टेशन पर आरपीएफ की त्वरित मदद से मां-बच्चा सुरक्षित

By SHAILESH KUMAR | December 16, 2025 9:13 PM

siwan news : सीवान. लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन 15910 में मंगलवार की सुबह एक अनोखी और हृदयस्पर्शी घटना हुई. ट्रेन के एस 3 कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री किरण देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में ही उनका डिलीवरी हो गया. सीवान जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर महिला, नवजात शिशु और उनके परिवार को सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर उतारा. कटिहार जिले के फलका थाने के बरेठा निवासी महिला के पति सोनू कुमार ने बताया कि वे परिवार सहित यात्रा कर रहे थे. प्रसव के बाद उतरते समय उनका एक बैग कोच में छूट गया. परिजनों के शोर मचाने पर कोच के अंदर से किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गयी और बैग निकाल लिया गया. इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो गयी. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि सीवान स्टेशन मास्टर को सुबह करीब 4:10 बजे इसकी सूचना मिली. ट्रेन के 4:13 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी छोटेलाल सिंह यादव, कांस्टेबल बबलू कुमार यादव और कांस्टेबल जगतपाल यादव ने स्टेशन मास्टर के साथ ट्रेन को अटेंड किया. परिवार को उनके छोटे बच्चे और सामान सहित सुरक्षित उतारा गया. आरपीएफ की त्वरित सुझबूझ से स्टेशन मास्टर ने हेल्पलाइन 102 पर एंबुलेंस बुलवायी और महिला को नवजात शिशु के साथ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. कांस्टेबल जगतपाल यादव को अस्पताल तक एस्कॉर्ट के लिए भेजा गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. आरपीएफ की इस मानवीय सहायता की हर तरफ सराहना हो रही है. ऐसे मौकों पर रेलवे कर्मियों की सतर्कता यात्रियों की जान बचाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है