बाइक छीनने का विरोध किया तो सिर फोड़ा
थाना क्षेत्र के नारायणपुर नहर पुल पर अपराधियों द्वारा बाइक छीनने प्रयास किया.सफलता नहीं मिली तों कट्टा के बट से मार कर दो युवकों का सर फोड़ डाला.दोनों युवकों का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
प्रतिनिधि,नौतन. थाना क्षेत्र के नारायणपुर नहर पुल पर अपराधियों द्वारा बाइक छीनने प्रयास किया.सफलता नहीं मिली तों कट्टा के बट से मार कर दो युवकों का सर फोड़ डाला.दोनों युवकों का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायल युवक नौतन थाना क्षेत्र के मकरीआर गांव अंकेश कुमार विन, विमलेश कुमार विन ने बताया कि बुधवार को 12 बजे के आसपास अपने गांव से बाइक पर सवार होकर नारायणपुर गांव स्थित बरखंडी बाबा स्थान पुजा करने आ रहे थे तभी नारायणपुर नहर पुल पर पहले से खड़े दो लोग कट्टा के बल पर बाइक रोककर छीनने लगे शोर मचाते हुए विरोध किया तो कट्टा के बट से मार कर सर फोड़ दिया और बाइक की चाबी,दो मोबाइल तथा तीन हजार रुपए नकद छीन लिया.थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया अभी आवेदन नहीं मिला आवेदन प्राप्त होते ही करवाई की जाएगी. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल प्रतिनिधि,सीवान.जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना जिले के रघुनाथपुर- आंदर मुख्य पथ पर स्थित चकरी गांव के समीप हुई, जहां अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को धक्का मारकर फरार हो गया. इसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान रघुनाथपुर निवासी पुष्कर कुमार, विजय कुमार व आंदर निवासी संदीप साह व टुनटुन कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना सीवान-छपरा मुख्य पथ पर दारौंदा के समीप हुई, जहां कार टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान पचरूखी निवासी संजय राय, आशुतोष कुमार व वकील राय के रूप में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
