37 पैक्स में 25.19 करोड़ से बनेगा गोदाम

किसानों की सुविधा और अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. जिले की 37 चयनित पैक्स में 25 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से आधुनिक गोदामों का निर्माण किया जायेगा. इससे जिले की भंडारण क्षमता में वृद्धि होगी और किसानों के अनाज को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इन गोदामों की भंडारण क्षमता 34700 टन होगी.

By DEEPAK MISHRA | August 22, 2025 10:31 PM

प्रतिनिधि ,सीवान. किसानों की सुविधा और अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. जिले की 37 चयनित पैक्स में 25 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से आधुनिक गोदामों का निर्माण किया जायेगा. इससे जिले की भंडारण क्षमता में वृद्धि होगी और किसानों के अनाज को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इन गोदामों की भंडारण क्षमता 34700 टन होगी. अब तक धान खरीद के दौरान कई पैक्स को किराये पर गोदाम लेने पड़ते थे. जिससे अतिरिक्त खर्च और असुविधा होती थी. इन गोदामों का शिलान्यास शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार करेंगे. यह कार्यक्रम शहर के डीएवी कॉलेज के समीप निराला नगर में सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा के दौरान आयोजित होगा. इस अवसर पर विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि वार्षिक आमसभा का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार करेंगे. इसमें बैंक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा. निदेशक मंडल द्वारा पारित प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंकेक्षित आर्थिक चिट्ठा एवं लाभ-हानि खाता प्रस्तुत कर स्वीकृत किया जाएगा. साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत कर उसकी संपुष्टि भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि आमसभा के दौरान किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाले कई कदम उठाये जायेंगे. रघुनाथपुर शाखा द्वारा स्वीकृत दो संयुक्त देयता समूहों के बीच चेक का वितरण होगा. इसके साथ ही बैंक मित्र के रूप में विकसित दो पैक्स समितियों को माइक्रो एटीएम सौंपा जायेगा. वहीं, किसानों की सुविधा के लिए दो कृषकों को केसीसी रूपे कार्ड भी वितरित किए जायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह करेंगे. इस अवसर पर बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह और सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है