31 मार्च तक पूरा हो गोदाम का निर्माण
जिले में पैक्स के माध्यम से किसानों से सरकारी दर पर धान खरीद और पैक्स गोदामों के निर्माण कार्य को समय पर पूरा कराने को लेकर विभाग सख्त नजर आ रहा है.सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने बुधवार को बसंतपुर और गोरेयाकोठी प्रखंडों में पैक्स गोदाम के निर्माण और धान भंडारण की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, सीवान. जिले में पैक्स के माध्यम से किसानों से सरकारी दर पर धान खरीद और पैक्स गोदामों के निर्माण कार्य को समय पर पूरा कराने को लेकर विभाग सख्त नजर आ रहा है.सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने बुधवार को बसंतपुर और गोरेयाकोठी प्रखंडों में पैक्स गोदाम के निर्माण और धान भंडारण की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक हर हाल में गोदाम निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए. संयुक्त निबंधक ने गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा पैक्स में निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण किया और पैक्स अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी को समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम कराने को कहा. इसके बाद बसंतपुर व्यापार मंडल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने धान खरीद की प्रक्रिया की जानकारी ली और गोदाम के अंदर जाकर किसानों से खरीदे गए धान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया. संयुक्त निबंधक ने बसंतपुर और लकड़ी नबीगंज प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पैक्स अपने-अपने गोदामों की मरम्मत कराएं साथ ही प्रत्येक गोदाम पर संबंधित अधिकारियों, पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक का नाम व पद स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी गोदाम पर यह विवरण नहीं पाया गया तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी.मौके पर सारण प्रमंडल विवरण सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष हरकिशोर तिवारी, जय किशोर पांडे, मुन्ना सिंह,बीसीओ लकडीनवीगंज धनराज कुमार , बीसीओ बसंतपुर सत्येंद्र कुमार, बीसीओ गोरेयाकोठी कुंदन चौरसिया मौजूद थे नये गोदाम निर्माण के लिए 31 जनवरी तक प्रस्ताव भेजें संयुक्त निबंधक ने बताया कि नये गोदाम निर्माण के लिए 31 जनवरी तक प्रस्ताव तैयार कर बीसीओ और डीसीओ के माध्यम से उनके कार्यालय तक भेजना अनिवार्य है ताकि समय पर स्वीकृति दी जा सके.उन्होंने कहा कि बसंतपुर प्रखंड के बसांव, मौलनापुर, कन्हौली, सरेया श्रीकांत, बसंतपुर तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली, खवासपुर, पड़ौली, भोपतपुर और गोरेयाकोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद, लिलारू औरंगाबाद, सरारी उत्तर, मझवलिया, शादीपुर समेत कई पैक्स में नये गोदामों का निर्माण प्रस्तावित है. पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए संयुक्त निबंधक ने सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने-अपने पैक्स परिसर में कम से कम 50 पौधे लगवाएं. धान खरीद के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पैक्स का चयन पहले नहीं हुआ था.उन्हें बगल के पैक्स से टैग कर दिया गया है और टैग किए गए पैक्स के किसानों से ही धान की खरीद सुनिश्चित करनी है. एफआरके की कमी पर संयुक्त निबंधक सख्त, जल्द आपूर्ति का दिया आश्वासन- बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों ने धान खरीद के बाद सीएमआर गिराने में आ रही परेशानी को प्रमुखता से उठाया.उन्होंने बताया कि अब तक एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो सकी है, जबकि धान खरीद को लगभग दो माह पूरे हो चुके हैं. इसके कारण पैक्स पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ बढ़ता जा रहा है और कार्य प्रभावित हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने बैठक के दौरान ही बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. प्रबंधक से बातचीत के बाद संयुक्त निबंधक ने पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही एफआरके की पर्याप्त मात्रा जिले में पहुंचने वाली है. जिससे सीएमआर गिराने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
