तलवार से हमला कर युवक को किया जख्मी

दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर में बुधवार की सुबह आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट में बलिराम पाल (30) वर्ष घायल हो रगा. परिजनों का कहना था कि गाड़ी धुलने के दौरान पास के ही पड़ोसियों से कहासुनी हो गई. दोनों परिवारों में बात इतनी बिगड़ गई कि गाली गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया. जिसमें बलिराम पाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

By DEEPAK MISHRA | January 14, 2026 10:24 PM

गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर में बुधवार की सुबह आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट में बलिराम पाल (30) वर्ष घायल हो रगा. परिजनों का कहना था कि गाड़ी धुलने के दौरान पास के ही पड़ोसियों से कहासुनी हो गई. दोनों परिवारों में बात इतनी बिगड़ गई कि गाली गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया. जिसमें बलिराम पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां से बेहतर ईलाज के लिए परिजनों द्वारा उसे गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि पीड़ित के पत्नी के आवेदन पर हत्या के प्रयास मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना के बाद से आरोपियों के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है